
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पंजाब पुलिस ने एक अहम जानकारी हासिल की है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में एक अन्य गैंगस्टर का नाम बताया है. इस गैंगस्टर का नाम गोरा बताया जा रहा है. अब पंजाब पुलिस गोरा को होशियारपुर से ला रही है. गोरा को मोहाली के सीआईए दफ्तर लाया जाएगा, जहां लॉरेंस बिश्नोई और गोरा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी.
मूसेवाला हत्याकांड में आज पंजाब पुलिस मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली ले गई है. वहां उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया है. इसके बाद बिश्नोई को मोहाली के सीआईए दफ्तर लाया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनके गांव से कुछ ही दूरी पर हथियारबंदी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved