
इन्दौर। लोहे की चद्दरों को ढंके कवेलू वाले पुराने पैटर्न के सरकारी मकानों को इन दिनों ढहाने का काम एमओजी लाइन में तेजी से चल रहा है। वहां रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर फ्लैट आवंटित किए गए हैं। 25 से ज्यादा बिल्डिंगें भी तोड़ी जा चुकी हैं। अब वहां का अधिकांश हिस्सा मैदान में नजर आ रहा है।
डेढ़ साल पहले नगर निगम ने एमओजी लाइन को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 800 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसके तहत पूरे क्षेत्र में व्यावसायिक और आवासीय परिसर बड़े पैमाने पर बनाए जाएंगे। अधिकांश सरकारी क्वार्टर पीडब्ल्यूडी की जमीनों पर हैं। कई जमीनों का हस्तांतरण शासन स्तर पर स्मार्ट सिटी को किया जा चुका है और अब स्मार्ट सिटी ने वहां वर्षों पुराने मकानों को तोडऩे का ठेका दो फर्मों को दिया है, जो पिछले कई दिनों से वहां बने सरकारी मकानों को ढहाने के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई आवासीय इकाई वाली बिल्डिंगें भी तोड़ रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved