
इंदौर। नवजात शिशुओं से लेकर पांच साल तक के बच्चों में बालरोग सहित अन्य बीमारियों के बारे में पता लगाने के लिए इन्दौर सहित तहसील स्तर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया जायगा । इसके लिए 800 स्वास्थ्य कर्ताओं द्वारा घर घर पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा।
डॉक्टर बीएस सैत्या ने बताया कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक इंदौर सहित सारे जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और आशा व आंगनबाड़ी के महिला कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर जीरो से लेकर 5 साल के उम्र के बच्चों का स्वास्थ्य सर्वे कर बच्चों की माताओं को समझाइश देंगी कि वह उनके शिशुओं को स्तनपान कराने व वजन स्वास्थ्य सम्बन्धित लक्षणों से बीमारियो को कैसे पहचाने और किन परिस्थितियों में उन्हें क्या खिलाए पिलाए।
इसी के साथ सरकार ने उनके के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धित क्या क्या योजनाएं चला रखी है। घर -घर के अलावा स्लम एरिया , मजदूर बस्तियों ईंट के भट्टो पर काम करने वाले के अस्थायी डेरो तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुंच कर उन्हें बालरोग होने व उन्हें रोकने के लिए जागरूक किया जायेगा। बच्चों को कितने माह तक स्तनपान कराया जाय दस्त लगने पर ओआरएस का घोल पिलाने सम्बन्धित जानकारियां दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved