
नई दिल्ली। महंगाई के र्मोचे (inflation front) पर आम आदमी को राहत देने वाली खबर है। खुदरा महंगाई दर (retail inflation rate) जून महीने में मामूली घटकर 7.01 फीसदी (marginally down to 7.01 percent) रही है, जबकि पिछले महीने में यह 7.04 फीसदी रही थी। इस लिहाज से कह सकते हैं कि खुदरा महंगाई दर में पिछले महीने के मुकाबले मामूली गिरावट आई है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर जून में घटकर 7.01 फीसदी हो गई, जबकि मई में यह 7.04 फीसदी के स्तर पर थी। हालांकि, यह लगातार छठा महीना है, जबकि खुदरा महंगाई दर छह फीसदी से ज्यादा रहा है।
खुदरा महंगाई दर इससे पहले जनवरी, 2022 में 6.01 फीसदी, फरवरी में 6.07 फीसदी, मार्च में 6.95 फीसदी और अप्रैल में 7.79 फीसदी पर पहुंच गई थी। हालांकि, दिसंबर, 2021 में यह 5.56 फीसदी के स्तर पर थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने संशोधित अनुमान में खुदरा महंगाई दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved