बड़ी खबर व्‍यापार

औद्योगिक उत्पादन मई महीने में 19.6 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) (Industrial Production (IIP)) में मई महीने में 19.6 फीसदी का इजाफा (19.6 percent increase) हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में आईआईपी में 27.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मुताबिक मई महीने में आईआईपी में 19.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आईआईपी के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन इस साल मई महीने में 20.6 फीसदी बढ़ा है। एनएसओ के मुताबिक आलोच्य महीने में खनन उत्पादन 10.9 फीसदी और बिजली का उत्पादन 23.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि अप्रैल में बिजली का उत्पादन 11.8 फीसदी और खनन उत्पादन 7.8 फीसदी बढ़ा था।

उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था की सेहत का अंदाज लगाने वाले औद्योगिक उत्पादन पर मार्च, 2020 के बाद से कोरोना महामारी का असर पड़ा है। इसकी वजह से उस समय इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। दरअसल कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से अप्रैल, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 57.3 फीसदी की गिरावट आई थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संघ की विश्व गुरु साधना

Wed Jul 13 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार युग द्रष्टा थे। वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। ब्रिटिश सरकार के कारावास से एक वर्ष बाद उनको रिहा किया गया था। इस अवसर पर उनके अभिनन्दन में समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मोती लाल नेहरू और सी राजगोपाल चारी भी […]