img-fluid

गणतंत्र के सर्वोच्च पद के निर्वाचन में भी ऑपरेशन कमल का इस्तेमाल

July 15, 2022

  • राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने कहा

भोपाल। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने भोपाल दौर के दौरान कहा कि गैर भाजपा विधायकों को क्रॉस वोटिंग करने के लिए बड़ी मात्रा में धन का आफर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि गणतंत्र के सर्वाेच्च पद के लिए हो रहे निर्वाचन में भी ऑपरेशन कमल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सीधा मतलब है कि भाजपा को स्वतंत्र और निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव से डर लग रहा है। मैं निर्वाचन आयोग से और राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर की भूमिका निभा रहे राज्यसभा के महासचिव से आग्रह करता हूं कि वे सत्ताधारी दल पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करें।



उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा वाकई आदिवासियों का सम्मान करना चाहती है तो श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का नहीं प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाना चाहिए। प्रदेश देश में सर्वाधिक आदिवासी जनसंख्या वाला प्रदेश है। यहां से भाजपा ने किसी भी आदिवासी को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया। सिन्हा ने कहा कि ‘ऑपरेशन कमलÓ का सही नाम होना चाहिए ‘ऑपरेशन मलÓ क्योंकि यह सत्ताधारी दल की गंदी राजनीति का पर्यायवाची बन गया है।

सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के सिलसिले में देश के विभिन्न राज्यों में जा रहा हूं और मप्र की राजधानी आकर बहुत खुश हूं। इसके पहले केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और असम जा चुका हूं। मैं कमलनाथ जी और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी का पिछली रात भोपाल में मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

Share:

  • मतगणना स्थल पर मीडिया के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक

    Fri Jul 15 , 2022
    राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतों की गणना 17 जुलाई को होने जा रही है। मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मोबाइल फोन इस्तेमान को लेकर निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मतगणना स्थल पर मीडिया को प्रवेश मिलेगा, लेकिन मोबाइल फोन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved