जानी-मानी मॉडल एवं अभिनेत्री मुग्धा गोडसे (Actress Mugdha Godse) आज अपनी एक खास पहचान बना चुकी है। 26 जुलाई, 1986 को पुणे में जन्मीं मुग्धा गोडसे एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखती हैं। मुग्धा ( Mugdha Godse) ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नूतन मराठी विद्यालय से पूरी करने के बाद मारठवाणा मित्रा मंडल कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी करने के बाद करियर के शुरूआती दिनों में मुग्धा ( Mugdha Godse) अपनी जरूरतों एवं खर्चो के लिए पेट्रोल पंप पर काम करके 100 रुपए रोजाना कमा कर गुज़ारा करती थी। इसके बाद उन्होंने एक जिम में काम करना शुरू किया और साथ ही कुछ लोकल ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा भी लेने लगी। साल 2002 मुग्धा की जिंदगी का बहुत ही महत्वपूर्ण और अहम साल रहा । इस साल मुग्धा को पहली सफलता ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल हंट जीत कर मिली, जो उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इस हंट के बाद मुग्धा लाइम लाइट में आईं। इसके अलावा साल 2002 में ही मुग्धा ने बेस्ट मॉडल और मिड इंडिया में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीता। साल 2004 में मुग्धा फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेमी-फाइनलिस्ट भी रहीं।
मुग्धा ( Mugdha Godse) की निजी जिंदगी की बात करें तो वह लम्बे समय से अभिनेता राहुल देव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved