
निगम कमिश्नर के निर्देश पर वर्कशाप में तैयार हुई अत्याधुनिक एम्बुलेंस, खाद-पानी से लेकर कीटनाशक दवाइयां और कई संसाधन के साथ टीम रहेगी
इंदौर। शहर के कई स्थानों पर नगर निगम (Municipal Corporation) ने पिछले दिनों बड़े पैमाने पर पौधारोपण (Plantation) किया है। साथ ही खस्ताहाल हो रहे पेड़ों के रखरखाव के लिए नगर निगम आने वाले दिनों में एम्बुलेंस (Ambulance) सेवा शुरू करने जा रहा है। यह एम्बुलेंस विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर खराब हो रहे पेड़-पौधों के आसपास कीटनाशक (Pesticides) दवाइयां (Medicines) छिडक़ने के साथ-साथ कई कार्य करेगी।
हाल ही में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहर के सभी 85 वार्डों में 105 अहिल्या वन (Ahilya Forest) बनाए गए हैं, जहां बड़े पैमाने पर अलग-अलग प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही शहर के कई डिवाइडरों के बीच पौधारोपण का कार्य जारी है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कई बार विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधे देखरेख के अभाव और अन्य कारणों से खराब होकर सूख जाते हैं, जिनकी देखरेख के लिए एम्बुलेंस तैयार की जाए। इसी के चलते वर्कशाप विभाग (Workshop Department) ने एम्बुलेंस तैयार की है।
प्रयोग सफल होने पर और एम्बुलेंस बनाएंगे
अधिकारियों के मुताबिक वर्कशाप विभाग (Workshop Department) में तैयार की गई एम्बुलेंस उद्यान विभाग के हवाले कर दी गई है। अब इसके परिणाम बेहतर रहे तो फिर शहर के क्षेत्रफल के मान से कुछ और एम्बुलेंस बनाने का काम वर्कशाप विभाग में शुरू होगा। कई खटारा गाडिय़ों से वर्कशाप विभाग के अधिकारियों ने प्रयोग कर उन्हें कई कार्यों के लिए तैयार कर दिया है। इनमें छोटी हल्ला गाडिय़ां, बैटरी से चलने वाली गाडिय़ां और गाद निकालने वाली छोटी मशीनों से लेकर जलकुंभी निकालने वाली मशीनें तक बनाई हैं।
एम्बुलेंस में पानी के दो बड़े टैंक भी बने
पुराने वाहन पर वर्कशाप विभाग में एम्बुलेंस बनाई गई है, जिसका काम पूरा करने के बाद उसमें पानी के दो बड़े टैंक रखे गए हैं, ताकि पेड़-पौधों को पानी देने का काम एम्बुलेंस में तैनात टीमों द्वारा किया जा सके। यह एम्बुलेंस उद्यान विभाग के अधीन रहेगी और उनके अधिकारियों द्वारा बताए गए स्थानों पर प्रतिदिन पहुंचेगी और वहां के पेड़-पौधों की देखरेख के लिए कार्य करेगी।
खाद-पानी से लेकर दवाई तक देंगे
पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों की मदद से कई प्रकार की दवाइयां और स्प्रे खरीदे गए हैं। कई बार पेड़-पौधों में कीटनाशक लगने के कारण वह खराब हो जाते हैं और खाद-पानी के अभाव में भी कई बार उनके खराब होने की संभावना बनी रहती है। इसी के चलते एम्बुलेंस में खुदाई कार्य से लेकर पौधारोपण के कई संसाधन के साथ-साथ खाद-पानी और पौधों के लिए कारगर दवाइयां रखी गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved