
कोलकाता। ममता बनर्जी सरकार में 9 नए मंत्री शामिल होंगे। बंगाल सरकार की कैबिनेट में फेरबदल को लेकर यह अहम खबर सामने आई है। नए मंत्रियों में बाबुल सुप्रियो भी शामिल होंगे, जो केंद्र सरकार का हिस्सा रहे हैं और कुछ महीने पहले ही भाजपा को छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। उनके अलावा पार्थ भौमिक, स्नेहाशीष चक्रबर्ती और कुछअन्य नेताओं को भी कैबिनेट में एंट्री दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved