img-fluid

प्रेमिका से मिलने आए युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, ग्रामीणों ने काटे बाल

September 03, 2022


जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, यहां प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को निर्वस्त्र करके ना केवल उसके बाल काटे गए बल्कि उसके साथ मीरपीट करके यातनाएं भी दी गईं. मामला मोहनगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित हमीरनाडा गांव का है.

मिली जानकारी के अनुसार 20 जेजेडब्ल्यू निवासी युवक हमीरनाडा में प्रेमिका से मिलने आया था. जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी, उन्होंने युवक को पकड़ लिया. फिर निर्वस्त्र करके उसके बाल काटे और जमकर मारपीट की. यहां तक कि उसकी मोटरसाइकिल को भी जला दिया गया.

सोशल मीडिया पर युवक से मारपीट के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आई. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को 6 से 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.


युवक के बाल काटकर पीटा
जैसलमेर से इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. सोजियों की ढाणी में बस्ती गांव के युवक के साथ लोगों ने मारपीट की और निर्वस्त्र करके उसके बाल काट दिए थे. पीड़ित की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई थी. पुलिस के अनुसार, मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का था. युवक प्रेमिका से मिलने सोजियों की ढाणी आया था, जहां 10-15 लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी तोड़ी थी. उसके सिर के बाल काटे और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया.

पत्नी और प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीटा
इससे पहले, उदयपुर में चरित्र पर संदेह को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा. दोनों को पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों को मुक्त कराते हुए आरोपी पति और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया था. घटना गींगला गांव की थी.

गींगला गांव निवासी कैलाश नामक व्यक्ति ने छोटे भाई शंकर के साथ मिलकर अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की. दरअसल, कैलाश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. उसने पत्नी के मोबाइल से उसके कथित प्रेमी को फोन कर अपने घर काम के लिए बुलाया. जैसे ही प्रेमी घर आया तो पहले उसे बंधक बना लिया. फिर पत्नी और प्रेमी को पेड़ से बांधने के बाद छोटे भाई शंकर के साथ मिलकर दोनों को पीटा.

Share:

  • जोड़ियां बनाने के लिए 'बप्पा' ने खुद चुना यह स्थान, मनोकामना पूर्ण के लिए भक्त करते हैं ये काम

    Sat Sep 3 , 2022
    नरसिंहपुर: इन दिनों पूरे मध्य प्रदेश में भगवान श्री गणेश की आराधना हो रही है. सारे मंदिर आकर्षक रूप से सजे हुए हैं. उस मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है, जो किसी न किसी मान्यता या चमत्कार के लिए माने जाते है. ऐसा ही एक गणेश मंदिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved