
सुल्तानपुर। एक तरफ बीमारी की बदकिस्मती दूसरी तरफ इलाज की किस्मत…सुल्तानपुर में दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर (rare disease spinal muscular) से जूझ रहे जिस 7 माह के बच्चे अनमय को लगने वाले 16 करोड़ रुपए के टीके के लिए उसके परिजन पूरी दुनिया से मिन्नतें कर रहे थे और देश के दरियादिल लोगों ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए अनमय के खाते में जमा भी कर दिए थे, लेकिन उसी बीच एक खबर ने मायूसी से जुझते अनमय के माता-पिता की आंखों में चमक ला दी। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ने अनमय के पिता को फोन लगाकर बताया कि इंजेक्शन बनाने वाली कंपनी हर साल लॉटरी के माध्यम से विश्व के 100 बच्चों को ये इंजेक्शन मुफ्त में देती है और हर 15 दिन में एक बच्चे के लिए लक्की ड्रा निकलता है। इस बार लिस्ट में अनमय का नाम शामिल है। यानी अनमय को यह टीका अब मुफ्त में लगेगा। कल से गंगाराम अस्पताल में जांच शुरू हो जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved