नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia to Indian cricket team) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित (mohammed shami corona infected) होने के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए है। जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को फिर झटका लग गया है।
आपको बता दें कि अभी देश से वैश्विक महामारी कोरोना गया है। इसके मामले देश में लगातार देखने को मिल रहे हैं। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा। उमेश यादव ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वहीं इंग्लिश काउंटी मिडलसेक्स की ओर से खेलते वक्त चोटिल हुए उमेश यादव रिकवर हो गए हैं और टीम के साथ जुड़ेंगे। 32 वर्षीय गेंदबाज शमी को जुलाई 2022 के बाद से मैदान पर नहीं देखा गया। उन्होंने नवंबर 2021 से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।
करीब एक महीने में यह दूसरी बार है जब भारत को अपनी टीम के एक प्रमुख सदस्य को कोविड-19 से जूझना पड़ा है। एशिया कप से ठीक पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे। उन्हें यूएई की यात्रा में देरी करनी पड़ी थी। द्रविड़ को हल्के लक्षण होने की सूचना मिली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved