इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिनों बाद निकली धूप, 4 डिग्री उछला पारा

आज भी खुला रहेगा मौसम, कल से हल्की बारिश की संभावना

इंदौर। शहर के आसमान पर कई दिनों से छाए बादल कल सुबह से गायब थे। दिनभर मौसम खुला रहा और तेज धूप (bright sun) भी निकली। इसके कारण दिन के तापमान में 4 डिग्री का उछाल भी देखा गया। वहीं आज भी सुबह से मौसम खुला है और धूप निकली है, मौसम विभाग का कहना है कि मौसम आज भी खुला रहेगा और तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।


मौसम विभाग के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, लेकिन यह परसो की अपेक्षा 4 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसो की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बना है, जिसका असर कल से इंदौर में नजर आ सकता है। इस बीच मौसम खुला रहने की संभावना है, दिन में तेज गर्मी के कारण नमी से बादल बनकर शाम को हल्की बारिश जरुर हो सकती है।

Share:

Next Post

देश में आज 5500 से ज्यादा नए कोरोना मामले, करीब 4500 हुए ठीक

Sun Sep 18 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 5,664 मामले सामने आए हैं। वहीं 4,555 लोग ठीक भी हुए हैं। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोरोना के 47,922 सक्रिय मामले हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत […]