img-fluid

यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए

October 02, 2022

नई दिल्ली। देश में डिजिटल लेनदेन (digital transactions) का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payment Interface (UPI)) के जरिए डिजिटल भुगतान लेनदेन (digital payment transaction) की संख्या इस साल सितंबर महीने में तीन फीसदी से ज्यादा बढ़कर (up more than three percent) 6.78 अरब (6.78 billion) पर पहुंच गया है। अगस्त में यूपीआई के जनिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए थे।


भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में यूपीआई के जरिए कुल 6.78 अरब (678 करोड़) लेनदेन हुए हैं। इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह जुलाई महीने में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.62 लाख करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए उठाया जा सकता है। इसके लिए यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना होता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • आर्थिक गतिविधियां बेहतर, मजबूत बने रहेंगे दिवालिया कानून: सीतारमण

    Sun Oct 2 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम मजबूत आर्थिक गतिविधियों (strong economic activity) के दौर में हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज के बोझ तले दबी कंपनियों (debt-ridden companies) के लिए लाए गए दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) कानूनों (Insolvency and Bankruptcy Code (IBC) Laws) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved