नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम मजबूत आर्थिक गतिविधियों (strong economic activity) के दौर में हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज के बोझ तले दबी कंपनियों (debt-ridden companies) के लिए लाए गए दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) कानूनों (Insolvency and Bankruptcy Code (IBC) Laws) की चमक फीकी नहीं पड़नी चाहिए।
सीतारमण ने शनिवार को कर्ज समाधान प्रक्रिया के नियामक संस्थान भारतीय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई) के छठें सालाना दिवस के मौके पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में मुद्रास्फीति प्रबंधनीय स्तर पर है। ऐसे में हम देश के दिवाला और दिवालियापन कानूनों को कमजोर नहीं होने दे सकते।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में आईबीसी कानून के बीते छह साल और आगे की राह के बारे में चर्चा की। उन्होंने महंगाई के उच्च स्तर पर बने रहने के मुद्दे पर कहा कि अब भी यह स्तर संभाले जाने लायक है। गौरतलब है कि आईबीसी कानून के तहत कर्ज समाधान प्रक्रिया के नियामक संस्थान आईबीबीआई का गठन किया गया था। आईबीसी कानून वर्ष 2016 में लागू किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक सुप्रीम कोर्ट ने भारत की महिलाओं के अधिकारों के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। उसने अपने ताजातरीन फैसले में सभी महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दे दिया है, वे चाहे विवाहित हों या अविवाहित हों। भारत में चले आ रहे पारंपरिक कानून में केवल विवाहित महिलाओं को ही गर्भपात […]
नागदा/उज्जैन। बेपरवाह जिम्मेदारों की लापरवाही से अपने अस्तित्व से जूझ रही एक धरोहर को समझने के लिए प्रशासन का अमला शुक्रवार को मौके पर पहुंचा। चंबल तट नागदा जिला उज्जैन में स्थित महाभारत कालीन अवशेष से जुड़ी धरोहर को संरक्षण देने के लिए एक युवक बंटू बोडाना चंद्रवंशी के जोश एवं जुनून के आगे टीम […]
जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने शनिवार को पैगंबर मोहम्मद (paigambar mohammad) के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता की विवादास्पद टिप्पणी (controversial comment) के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है। बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद भारत में विवाद थमने का […]
नई दिल्ली। अमेरिका (America) ने दुनिया के बाकी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए अपनी नई हाउस फॉरेन रिलेशंस कमेटी बनाई है। इस कमेटी ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा गया है कि अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय संबंधों (US-India Bilateral Relations) के विस्तार पर विशेष रूप से कमेटी […]