img-fluid

सोनिया गांधी छह अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी कर्नाटक में

October 03, 2022


मैसूर / नई दिल्ली । सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) छह अक्टूबर को (On October 6) कर्नाटक में (In Karnataka) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल होंगी (To Join) । हालांकि वह ज्यादा व़क्त तक साथ नहीं नहीं चलेंगी। मंगलवार 4 अक्टूबर और बुधवार 5 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा दशहरा के चलते रुकी रहेगी। इसी बीच राहुल गांधी भी सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।


इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा ऐप लॉन्च किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक ऐप लॉन्च किया है। इसमें यात्रा की लाइव लोकेशन देख सकते हैं, साथ ही इसको डाउनलोड कर अपना नंबर डालकर यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप के जरिए आम नागरिक डिजिटल भारत जोड़ो यात्री भी बन सकेंगे, जिसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

इसके साथ ही इस ऐप में लोग अपने सुझाव दे सकते हैं और इसको कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसको लेकर भी जानकारी दी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसकी वेबसाइट लांच की गई थी, लेकिन अब ऐप भी लॉन्च कर दिया गया है।

राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की थी। इन दिनों यात्रा कर्नाटक में है। यात्रा का समापन अगले साल की शुरूआत में कश्मीर में होगा। इस यात्रा में कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

Share:

  • पुलिस रिमांड पर लिए गए अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को जेल भेज दिया

    Mon Oct 3 , 2022
    देहरादून/ऋषिकेश । अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के पुलिस रिमांड पर लिए गए (Taken on Police Remand) तीनों आरोपियों (Three Accused) को एसआईटी (SIT) ने पौड़ी जिला जेल भेज दिया (Sent to Paudi District Jail) ।  एसआईटी ने इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया था जो खत्म हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved