img-fluid

Air India बढ़ाएगी पांच साल में तीन गुना प्‍लेन, सेवाओं में होगा सुधार

October 19, 2022

नई दिल्ली । आने वाले पांच साल में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Tata Group-owned Air India) अपने विमानों की संख्‍या में तीन गुना इजाफा करने वाली है। इससे उपभोक्‍ताओं की सेवाओं में होगा सुधार। यह जानकारी विमानन सेवा (aviation service) प्रदाता कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन (campbell wilson) ने मंगलवार ने दी।

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया अपने विमानों के काफिले में अगले 15 महीनों के दौरान पांच वाइड बॉडी बोईंग और 25 एयरबस नैरो बॉडी प्लेन एयरक्रॉफ्ट्स जोड़ेगी। जिन विमानों को लीज पर लिया जाएगा उनमें 21 एयरबस A320 नियोज, चार एयरबस A321 नियोज और पांच बोईंग बी777-200LRs शामिल हैं।



कुछ चौड़ी बॉडी वाले विमानों में टूटी सीटों और सेवा के मुद्दों के बारे में बात करते हुए विल्सन ने कहा, ‘मुझे इस महीने के अंत तक सभी बिजनेस क्लास सीटें (चौड़ी बॉडी वाले वाले विमानों में) और सभी इकोनॉमी क्लास की सीटें अगले साल की शुरुआत में अच्छी स्थिति में मिलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन अपने खड़े विमानों को भी सेवा में वापस लाने, स्पेयर पार्ट्स खरीदने और विमानों के इंटीरियर बदलने पर काम कर रहा है। विल्सन ने कहा कि ग्राहकों के बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए एयरलाइन ने कॉल सेंटरों पर लोगों की संख्या को भी दोगुना कर दिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि ‘हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है।’ वर्तमान में एयरलाइन की घरेलू बाजार हिस्सेदारी 10% और अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 12% है।

Share:

  • किस्‍मत वाले होते हैं वो लोग, जिनके पास होते हैं ये 4 चीजें, हर कदम पर मिलता है सौभाग्य

    Wed Oct 19 , 2022
    नई दिल्‍ली। कर्म ही पूजा है, ये महज एक कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है. मनुष्य वर्ण से नहीं बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है. मनुष्य (Human) के कर्म ही उसकी दशा और दिशा तय करते हैं. अच्छे-बुरे कर्मों का फल सिर्फ वर्तमान ही बल्कि अगले जन्म में भी मिलता है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved