
नई दिल्ली। अगर आप भी सस्ते 5जी फोन का इंतजार कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां दोस्तों 3 नवंबर को देश का सबसे सस्ता 5जी फोन लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम Lava Blaze 5G है। लावा के इस फोन की पहली झल पिछले महीने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 (IMC) में देखने को मिली थी। अब Lava Blaze 5G को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। Lava Blaze 5G का एक पोस्टर भी सामने आया है। Lava Blaze 5G को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा।
Lava Blaze 5G की स्पेसिफिकेशन
Lava ने कंफर्म किया है कि Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। फोन की डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास होगा और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 मिलेगा और 4 जीबी रैम मिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक वर्चुअल रैम भी होगी।
Lava Blaze 5G में 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा होगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
Lava Blaze 5G के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में पांच 5G बैंड्स के अलावा 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved