img-fluid

जंजीरवाला चौराहे से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल के बीच तेज प्रेशर से आठ जगह फूटी नर्मदा लाइन

November 04, 2022

अफसरों को जानकारी ही नहीं, सडक़ों पर बहता रहा पानी
इन्दौर। आज सुबह जंजीरवाला चौराहे (Janjirwala Crossroads) से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल (Laxmi Memorial Hospital) के बीच कई जगह नर्मदा (Narmada) की लाइन (Line) फूट गई, जिसके कारण सडक़ों पर अलग-अलग हिस्सों में पानी (Water) बहता रहा। रहवासी कुछ समझ नहीं पाए कि माजरा क्या है, लेकिन वहां मौजूद कई लोगों का कहना था कि तेज प्रेशर (High Pressure) के कारण पुरानी लाइनें फूटी हैं।


शहर के कई इलाकों में वर्षों पुरानी नर्मदा की लाइनें बिछी हैं और कई जगह उन्हें बदलने का काम भी चल रहा है, लेकिन खस्ताहाल लाइनों के कारण अब लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ती जा रही है। कई क्षेत्रों में पानी (Water)  नहीं मिलने की शिकायतें तो कई जगह सप्लाय बेहतर होने के बावजूद वार्डों में जलसंकट की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। कुछ हिस्सों में निगम ने टेंडर जारी कर नई लाइन बिछाने के काम शुरू कराए थे, जो धीमी गति से चल रहे हैं। आज सुबह जंजीरवाला चौराहे पर तीन स्थानों और वहां से लक्ष्मी मेमोरियल हास्पिटल तक कई हिस्सों मेें लाइन अचानक फूट गई, जिसके चलते सडक़ों पर पानी बहता रहा। रहवासियों का कहना था कि आठ स्थानों पर तेज प्रेशर के कारण लाइन फूट गई। जब इस मामले में नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव से पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके पास अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं रहवासियों ने झोनल कार्यालय पर अफसरों को फोन लगाकर लाइन फूटने की जानकारी दी। सडक़ों पर काफी देर तक पानी (Water)  बहता रहा।

Share:

  • 30 प्रतिशत कम्पाउंडिंग की स्वनिर्धारण सुविधा समाप्त

    Fri Nov 4 , 2022
    पहले जांच होगी, फिर कम्पाउंडिंग मंजूर करेंगे… भोपाल। अवैध भवन निर्माण के लिए लागू 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की ऑनलाइन स्वनिर्धारण कम्पाउंडिंग सुविधा को शासन ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। अब जांच के बाद ही कम्पाउंडिंग मंजूर होगा। कम्पाउंडिंग के अब ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद अवैध निर्माणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved