ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में पहली बार बड़ी मात्रा में अपराध शाखा और मुरार पुलिस ने हीरोइन पकड़े में सफलता अर्जित की है। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से पुलिस को सत्तर लाख रुपये की हीरोईन (Heroine) मिली है जिनसे पुलिस मादक पदार्थ (police narcotics) कहां से लाए थे और किसे बेचना था उस संबंध में पूछताछ कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से रविवार को सूचना मिली थी कि मुरार में कार मेंं दो युवक मादक पदार्थ बेचने की फिराक में एम एच चौराहा पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा राजेश दंडौतिया को युवकों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया गया। अपराध शाखा और मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संर्दिग्ध हालत में कार क्रमांक एमपी 07 सीए 2713 लेकर खड़े युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा कर फूटी बैरक एमएच चौराहा के पास से दबोच लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved