img-fluid

मास्को में एक दिसंबर को होगा भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

November 29, 2022


हैदराबाद । भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival) का उद्घाटन (Inauguration) मास्को में (In Moscow) एक दिसंबर को (On December 1) होगा (Will Happen) । अभिनेता अल्लू अर्जुन की पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ उन छह फिल्मों में से एक है जो 1 से 6 दिसंबर तक भारतीय फिल्म महोत्सव के हिस्से के रूप में 24 रूसी शहरों में प्रदर्शित की जाएगी।


रूसी संघ के संस्कृति मंत्रालय और रूस में भारत के दूतावास के समर्थन से भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र और एसआईटीए के साथ मिलकर भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। स्क्रीनिंग रूसी नेटवर्क के सिनेमाघरों, जैसे- मास्को के सिनेमा पार्क, सेंट पीटर्सबर्ग और सोची के अलावा अन्य शहरों में फिल्में प्रदर्शित की  जाएंगी।

कार्यक्रम में करण जौहर का ड्रामा, ‘माई नेम इज खान’ और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ समेत सिक्स ऑल टाइम हिट्स शामिल हैं जो रूस में प्रशंसक बनी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सुकुमार बांद्रेड्डी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘पुष्पा – द राइज’ महोत्सव की उद्घाटन फिल्म होगी। भारतीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन एक दिसंबर को मास्को में होगा।

3 दिसंबर को ‘पुष्पा – द राइज’ के कलाकार और सदस्य सेंट पीटर्सबर्ग में शॉपिंग सेंटर गैलेरिया में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फेस्टिवल में दिखाई जा रही अन्य लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में ‘आरआरआर’, ‘दंगल’ और ‘वॉर’ भी शामिल है।

Share:

  • मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने देश में कायम की मिसाल

    Tue Nov 29 , 2022
    जबलपुर ! मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने आत्म-निर्भर भारत की दिशा में एक मिसाल कायम की है। विद्युत वितरण कंपनी (power distribution company) देश की ऐसी पहली कंपनी है, जिसने स्वयं की निष्ठा परीक्षण प्रयोगशाला (NABL Accredited) स्थापित की है। प्रयोगशाला में खराब तथा जले ट्रांसफार्मर (burnt transformer), जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved