img-fluid

बिहार में जाति सर्वेक्षण कराने के फैसले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

January 11, 2023


नई दिल्ली । बिहार में (In Bihar) जाति सर्वेक्षण कराने के (To Conduct Caste Survey) फैसले को रद्द करने की मांग वाली (Seeking Cancellation of the Decision) याचिका पर (ON the Petition) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) शुक्रवार को (On Friday) सुनवाई करेगा (To Hear) । एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए याचिका लगाई। याचिका नालंदा के एक सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार ने दायर की है, जिसमें कहा गया है कि यह निर्णय केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है।


पीठ में न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने मामले को शुक्रवार को सूचीबद्ध करने की याचिका को स्वीकार कर लिया। याचिका में जाति सर्वेक्षण के संबंध में बिहार सरकार के उप सचिव द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द करने और संबंधित अधिकारियों को रोकने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि जाति विन्यास के संबंध में संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।

अधिवक्ता बरुण कुमार सिन्हा द्वारा तैयार की गई याचिका में तर्क दिया गया है कि यह कदम अवैध, मनमाना, तर्कहीन, भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक होने के अलावा, संविधान की मूल संरचना के खिलाफ भी है। इसमें आगे तर्क दिया गया कि जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा -3 के अनुसार, केंद्र को भारत के पूरे क्षेत्र या किसी भी हिस्से में जनगणना कराने का अधिकार है। दलील में कहा गया है कि जनगणना अधिनियम, 1948 की योजना यह स्थापित करती है कि कानून में जाति जनगणना पर विचार नहीं किया गया है और राज्य सरकार के पास जाति जनगणना करने का कोई अधिकार नहीं है।

इसमें दावा किया कि 6 जून, 2022 की अधिसूचना ने संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन किया, जो कानून के समक्ष समानता और कानून की समान सुरक्षा प्रदान करता है, साथ ही कहा गया, राज्य सरकार कार्यकारी आदेशों द्वारा इस विषय पर कानून के अभाव में जाति जनगणना नहीं कर सकती है। बिहार राज्य में जाति जनगणना के लिए जारी अधिसूचना में वैधानिक स्वाद और संवैधानिक स्वीकृति का अभाव है।

Share:

  • एयर मिशन सिस्टम फेल होने से अमेरिका में सभी उड़ानें रद्द

    Wed Jan 11 , 2023
    वाशिंगटन । अमेरिका में (In US) एयर मिशन सिस्टम फेल होने से (Due to Air Mission System Failure) सभी उड़ानें रद्द हो गई (All Flights Canceled) । एक विशाल कंप्यूटर आउटेज के कारण यात्रियों के फंसे होने के कारण अमेरिका भर में सभी उड़ानें वर्तमान में रुकी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने यह जानकारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved