
भोपाल। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील के गुजनपुरा गांव के चरवाहों को डकैतों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पिछले एक हफ्ते से जंगल में खाक छान रही है। अभी तक अपहृतों को मुक्त नहीं किया गया है। इस बीच जंगल में सर्चिंग कर रही पुलिस टीम की लोकेशन सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। जिससे डकैतों की तलाश में जुटे पुलिस जवानों की जान को खतरा हो सकता है।
दरअसल, डकैतों की तलाश कर रही पुलिस टीम को श्योपुर एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर लीड कर रहे हैं। तोमर के जंगल में जवानों के साथ सर्चिंग करते फोटो उनके परिजन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। जिसमें जंगल में पुलिस टीम की लोकेशन भी है।
बताया गया कि पुलिस टीम की जंगल की लोकेशन फोटो के साथ फेसबुक पर अपलोड एएसपी सत्येन्द्र तोमर के बेटे आदित्य तोमर के द्वारा की गई है। इसी बीच श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने डकैतों की घेराबंदी की थी, लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले हैं।
यहां बता दें कि एक हफ्ते पहले डकैत गिरोह श्योपुर के गुंजरपुरा गांव से 3 चरवाहों को उठाकर ले गए थे। जिनकी रिहाई के एवज में 15 लाख की फिरौती मांगी है। अभी डकैत गिरोह का कोई सुराग नहीं मिला है। जबकि गांव वाले फिरौती की रकम देने के लिए चंदा जुटा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved