
इंदौर। सेवा सुरभि के झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान का समापन कल गांधी पर बात से होगा। इंदौर प्रेस क्लब में कल सुबह व्याख्यान होगा। इसे सद्भावना सभा का नाम दिया गया है। कल सुबह 10 बजे से कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ करुणाकर त्रिवेदी ‘गांधी का जीवन और दर्शन’ पर बात करेंगे। इसी के साथ स्वरयोग कला अकादमी के छात्र वैशाली बकोरे के निर्देशन में भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे। सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा ने बताया कि झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों में ये अंतिम है। शहर के लोक परिवहन पर सेवा सुरभि, संस्था जनआक्रोश और इंदौर प्रेस क्लब ने आज एक परिचर्चा का आयोजन किया है। इसमें लोक परिवहन के विशेषज्ञ बात करेंगे। विषय लोक परिवहन : कल, आज और कल पर इंदौर प्रेस क्लब में आज शाम चार बजे से बात होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved