बड़ी खबर

दिल्ली मेयर का चुनाव 16 फरवरी को, LG ने माना CM केजरीवाल का प्रस्ताव

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने 16 फरवरी को दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एलजी सक्सेना ने कहा कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री की सिफारिश के अनुसार मैं मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के 6 सदस्यों के चुनाव के लिए डॉ. एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर में गुरुवार, 16 फरवरी को दिल्ली नगर निगम की बैठक कराने के प्रस्ताव को मंजूरी देता हूं.’ इससे पहले दिल्ली सरकार और एमसीडी ने दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों के लिए चुनाव की तारीख 16 फरवरी निर्धारित की थी. इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली के एलजी के पास भेजा गया था. इससे पहले हंगामे के कारण दिल्ली के मेयर के चुनाव की कोशिशें तीन बार विफल रही हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LG वीके सक्सेना से 13 और 14 फरवरी को मेयर का इलेक्शन कराने को कहा था. बहरहाल एमसीडी ने जब कहा कि इससे जुड़ा एक मामला 13 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के सामने सुनवाई के लिए लंबित है, तो इसलिए केजरीवाल सरकार 16 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की एमसीडी की योजना पर सहमत हो गई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मेयर का चुनाव जल्द कराने की याचिका पर एलजी, एमसीडी के पीठासीन अधिकारी और अन्य लोगों से अपने कमेंट भेजने का अनुरोध किया था.

दिल्ली नगर निगम (MCD) हाउस में लगातार तीसरी बार हंगामा होने के कारण मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव नहीं होने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. AAP ने दिल्ली एमसीडी के लिए मेयर के चुनाव को स्थगित किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया. AAP और BJP दोनों ने एक दूसरे पर मेयर का चुनाव टालने के लिए हंगामा करने का आरोप लगाया है.

Share:

Next Post

दिल्ली में बन रहा देश का पहला अनोखा अर्बन एक्सप्रेसवे, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में 9 हजार करोड़ की लागत से एक अनोखा एक्सप्रेसवे बन रहा है. खास इसलिए क्योंकि यह देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है. भारतमाला परियोजना के तहत इस 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेस वे काम तेजी से जारी है. दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों से आने-जाने वाले लोगों […]