जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

beauty skin tips : गर्मियों में खूबसूरत त्‍वचा के लिए जानिए आसान टिप्‍स

मुंबई (Mumbai)। गर्मियों के मौसम में त्वचा (skin in summer season) की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. इस दौरान हमारी त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. जिसकी वजह से खुजली, रेडनेस और फटी- फटी नजर आती है. ऐसे मौसम में त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉश्चराइज रखना बेहद जरूरी होता है. आप ड्राई स्किन (Dry skin) को हाइड्रेटड और ठंडा रखने के लिए खीरा, मिंट, ऐलोवेरा (Aloe vera)का इस्तेमाल कर सकते है. ये सभी चीजें त्वचा को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखने के साथ- साथ ठंडक भी पहुंचाती है. अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे है जिसका इस्तेमाल कर आप त्वचा को हाइड्रेटड रख सकती हैं.

दही
ड्राई स्किन के लिए दही सबसे फायदेमंद है. ये मॉश्चराइजिंग एजेंट की तरह काम करता है जो त्वचा को मुलायम रखने में मदद करता है. इस उपाय के लिए आपको दही में थोड़ा सा गुलाब जल (rose water) है और मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाना है. इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट बाद पानी से धो लें ।

[relopst]
खीरा
जिन लोगों की त्वचा ड्राई है उनके लिए खीरा (Cucumber) बेहद महत्वपूर्ण है. इसका इस्तेमाल करने त्वचा को ठंडक और राहत मिलतीहै. इसलिए गर्मियों (Summer) में खीरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके लिए आप खीरा लें और उसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं. अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और कुछ समय के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. इस मिश्रण को करीब 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रखें और बाद में पाने से धो लें. इससे आपकी सूखी त्वचा मॉश्चराइज(Moisturize) और हाइड्रेटेड दिखेंगी.

तरबूज

गर्मियों के मौसम में जिन लोगों की ड्राई स्किन है उनके लिए तरबूज(watermelon) बिल्कुल परफेक्ट हैं. ये त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइज करता है. इसके लिए आपको दो चम्मच तरबूज का जूस, 2 चम्मच खीरे का जूस और एक चम्मच दही चाहिए. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल करें. करीब 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगाएं रखें और बाद में पानी से धो लें.

 

एवाकाडो
एवाकाडो (Avocado) हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके लगाने से आपकी त्वचा मुलायम (Skin soft) और खिली- खिली नजर आती है. इस घरेलू उपाय के लिए आपको आधे एवाकाडो में एक चौथाई चम्मच शहद () मिलाना है. इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाना है और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ देना है. बाद में गीले कपड़े से साफ कर देना है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Apr 26 , 2024
26 अप्रैल 2024 1. पैर नहीं हैं, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती? उत्तर ….. घड़ी 2. लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है । खोई सूई मैं पा लेता हूं, मेरा खेल निराला है? उत्तर ….. चुंबक 3. तुम न बुलाओ मैं आ जाऊंगी, न भाड़ा न […]