
रीवा , विकास तिवारी। सीधी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से चलकर पशु तस्करों का ट्रक कई टोल नाका में वैरिकेट तोड़ते हुए पहुंचा रीवा शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीधी से पीछा करते हुए रीवा में पकड़ा वही सीधी रीवा के शिव सैनिकों ने रीवा एसपी विवेक सिंह को दी जानकारी मामले को गंभीरता लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने तत्काल ही गुड़ थाना प्रभारी को कार्यवाही के दिए निर्देश रीवा जिले के गुण थाना में की जा रही है कारवाही ड्राइवर मौके से फरार कई पशु बरामद लगभग 20 भैंसों की शिवसैनिकों ने बचाई जान मुखबिर की सूचना पर शिव सैनिकों ने जान जोखिम में डालकर सीधी से रीवा तक ट्रक का किया पीछा रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर कार्यवाही जारी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved