img-fluid

एमपी में 120KM की रफ्तार से गुजर रही थी ट्रेन, चोरों ने ट्रैक लॉक निकाला, बडा हादसा टला

June 20, 2023

भोपाल। एमपी के सतना जिले में मुंबई-हावड़ा रेलखंड (Mumbai-Howrah section) की पटरियों की 158 चाबिायां निकाल ली गई। यह घटना रविवार रात की है, जब महाकौशल एक्सप्रेस डाउनट्रैक से गुजरी तो ट्रेन से एक बोरी टकराई। लोको पायलट (loco pilot) को बोरियों में चाबियां होने होने का आभास हुआ, जिसके बाद रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल के पास से 158 चाबियां बरामद की। रेलवे ने इस मामले में उचेहरा थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है।


क्या है मामला

मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर सतना-उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर की सतर्कता की वजह से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जबलपुर कंट्रोल को अलर्ट किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि रविवार रात 9.15 बजे जिस समय जबलपुर से निजामुद्दीन की तरफ जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस पिपरीकला से कुंदहरी के बीच डाउनट्रैक से गुजरी। उस समय 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक थे।मौके से 150 से अधिक चाबियां बरामद की गईं। माना जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने स्लीपर को लॉक करने के लिए लगाई गईं चाबियां निकाल ली थीं। मौके से दो साइकिल,  हथौड़ा और पाना भी मिला है। महाकौशल के पीछे जबलपुर-रीवा इंटरसिटी और ताप्ती गंगा भी थी। आनन-फानन में ब्लॉक लिया गया। लगभग 40 मिनट के दौरान क्रंकीट स्लीपर को चाबियां लगाकर नए सिरे से लॉक किया गया। ट्रैक की फुल स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रैक दुरुस्त हो जाने के बाद सुबह 11.15 बजे तक गाडियां 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के कॉशन पर चलाई गईं।

 

Share:

  • डॉक्टर विवेक बिंद्रा की मुलाकात बॉबी राज के साथ: बड़ा भारत शो पर दुनिया को मिलवाया गणित के छोटे सितारे से

    Tue Jun 20 , 2023
    बड़ा भारत शो के इस प्रकरण में बिज़नेस गुरु एवं प्रशिक्षक डॉक्टर विवेक बिंद्रा मिले उस शख्स से, जिसका जितना छोटा कद और उम्र है उतना ही बड़ा काम। हम बात कर रहे है छोटे सितारे बॉबी राज की, जो कि बिहार, पटना, में सिर्फ तीसरी कक्षा में पड़ते हैं लेकिन अपने से दुगनी उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved