वाशिंगटन (washington)। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) से मिली 90 मिलियन डॉलर की फीस में से अधिकांश वसूलने के लिए प्रतिष्ठित लॉ फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन एंड काट्ज (Rosen & Katz) पर मुकदमा दायर किया है। लॉ फर्म की ओर से यह फीस मस्क की ओर से 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (micro blogging site) का अधिग्रहण करने के दौरान ली गई।
ट्विटर का स्वामित्व रखने वाली मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प की ओर से यह शिकायत बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया सुपीरियर कोर्ट में दर्ज की गई। मस्क ने वाचटेल पर आरोप लगाया कि लॉ फर्म ने 27 अक्टूबर 2022 को सोशल मीडिया कंपनी के अधिग्रहण से पहले उसके तत्कालीन अधिकारियों से भारी वसूली की, जो चाहते थे कि मस्क को रुकने करने के लिए मजबूर किया जाए।
शिकायत में कहा गया है कि जब मस्क को चाबियां सौंपी जा रही थी वाचटेल ने कंपनी के पैसे से अपनी जेब भरने की प्रभावी योजना बनाई। मस्क ट्विटर की तत्कालीन मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे के हस्ताक्षर से हुए एक समझौते के तहत वाचटेल की ओर से वसूले गए “अतिरिक्त” शुल्क को वापस लेना चाहते हैं।
शिकायत में ट्विटर की तत्कालीन निदेशक मार्था लेन फॉक्स का भी जिक्र किया गया है जिन्होंने वकीलों को दी जाने वाली राशि की जानकारी होने हैरानी जताते हुए जनरल काउंसिल शॉन एडगेट को ईमेल में लिखा था, “ओ माई फ्रीकिंग गॉड”। इस मामले में वॉचटेल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
बता दें कि मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी कई विवादों में रही है। इनमें मकान मालिकों, विक्रेताओं और सलाहकारों की ओर से मस्क पर बिलों के भुगतान के मामले में सख्ती करने का आरोप लगाते हुए कई मुकदमे और मार्क जुकरबर्ग के मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ ट्विटर की मुकदमा करने की धमकी देना शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved