img-fluid

प्रदीप मिश्रा समेत 16 विभूतियों को मिला ये बड़ा सम्मान, राज्यपाल ने किया सम्मानित

July 20, 2023

भोपाल: भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray International Convention Center) में एक सम्मान समारोह (felicitation ceremony) का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने ‘चेंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश’ संस्करण के पुरस्कार वितरित किए. उन्होंने आध्यात्म, समाज कल्याण, कला, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र की 16 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया. अध्यात्म के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) को सम्मानित किया गया. बता दें इन दिनों मध्य प्रदेश के दोनों प्रसिद्ध कथा वाचक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और कुबेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा देश विदेश में मप्र का नाम रौशन कर रहे हैं.

सम्मान समारोह में राज्यपाल मंगुभाइ्र पटेल ने अध्यात्म के क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा, समाज कल्याण के क्षेत्र में पंडित ओम प्रकाश मेहता, विधायक कृष्णा गौर, हेमंत तिवारी, उमाशंकर सिंह, विनोद कुमार अग्रवाल, अपर महानिदेशक पुलिस अन्वेष मंगलम, रोहित जैन, मनोज साहू, अभिषेक कुमार पांडेय, स्वास्थ्य के क्षेत्र में पद्मश्री डॉ. मुनिश्वर चंद्र डावर, डॉ. अजय राणा, कला के क्षेत्र में सौम्या टंडन, अनिल सिह चंदेल, शिक्षा के क्षेत्र में जयनारायण चौकसे और खेल के क्षेत्र में भावना टोकेकर को सम्मानित किया.

इस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है. बदलाव के प्रेरकों का सम्मान समाज में सकारात्मकता को बढ़ता है. भावी पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करता है. मानवीय मूल्यों, संवेदनशील, सहयोगी सेवा भावना का प्रसार करता है. समाज में विकास की नई चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार के प्रयासों को गतिशील करता है.

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 की अध्यक्षता में भारत वैश्विक चुनौतियों के समाधान में, अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उनके नेतृत्व में बीते नौ सालों में देश महिलाओं के नेतृत्व में विकास के विजन के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के समाधान के लिए विनाशकारी के बजाय सजग उपयोग के लिए मिशन लाइफ के द्वारा पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए कहा है.उन्होंने पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किए जाने की आवश्यकता बताई.

आयोजन में शामिल भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन ने कहा कि भोपाल आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है. यहां की हरियाली ने उन्हें गहरे से प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि समाज में उदारता के प्रसार के लिए हरसंभव प्रयास किए जाना चाहिए.उन्होंने सम्मान समारोह को समाज में अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा का माध्यम बताया है.ज्यूरी के सलाहकार दयाकर रताकोंडा ने पुरस्कार चयन प्रक्रिया की जानकारी दी.उन्होंने बताया कि विगत 5 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अवार्ड विजेताओं की ओर से धन्यवाद उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि अवार्ड व्यक्ति का नहीं जनमानस के कल्याण की कार्यशैली और प्रयासों का सम्मान है. उन्होंने अपने सम्मान का श्रेय सीहोरवासियों और समस्त शिवभक्तों को दिया.स्वागत उद्बोधन में चेंपियंस ऑफ चेंज के संस्थापक नंदन कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम मध्य प्रदेश संस्करण का दूसरा अवार्ड समारोह है.समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर चार बार किया गया है.मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किए गए हैं. शीघ्र ही अवार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिए जाएंगे.

Share:

  • रायगढ़: भूस्खलन में अब तक 16 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

    Thu Jul 20 , 2023
    रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले (Raigad district of Maharashtra) में गुरुवार तड़के भूस्खलन (landslide) होने से बड़ी तबाही हुई है. इस घटना में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दुखद घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved