
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आपातकालीन वार्ड में (In Emergency Ward) आग लग गई (Fire Breaks Out) । दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, “एम्स के आपातकालीन वार्ड में आग लगने की सूचना मिली। कुल 8 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया ।”
एक सूत्र के मुताबिक, आग कथित तौर पर इमारत के एंडोस्कोपी कक्ष में लगी है। सूत्र ने दावा किया कि सभी रोगियों का सुरक्षित निकाल लिया गया है, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था. अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात करीब दस बजे आग लगी थी। मौके पर पहुंचीं 26 से ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया था। इस आग से स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए।
बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एम्स में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved