img-fluid

निर्देशक प्रशांत नील के साथ दो फिल्म करेंगे अजित कुमार

July 24, 2024

डेस्क। अजित कुमार के प्रशंसकों के लिए एक रोचक खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अजित कुमार निर्देशक प्रशांत नील के साथ दो-दो फिल्मों में काम करते हुए नजर आ सकते हैं। इससे अजित कुमार के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि प्रशांत नील हिट फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘सलार’ बना चुके हैं और उनके साथ अजित कुमार का काम करना रोमांचक हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित कुमार ने प्रशांत नील से मुलाकात की है। दोनों का मिलना तब हुआ था, जब अजित कुमार अपनी नई फिल्म ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग से कुछ दिन के लिए ब्रेक पर थे। अजित कुमार को लेकर प्रशांत नील के निर्देशन में बनने पहली फिल्म एक्शन ड्रामा हो सकती है।


रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित कुमार ‘केजीएफ 3’ का हिस्सा बन सकते हैं। चर्चा है कि निर्देशक प्रशांत नील ने अपने दोनों प्रोजेक्ट के लिए अजित कुमार से तीन साल का समय भी मांगा है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों फिल्मों का निर्माण होम्बले फिल्म्स द्वारा किया जा सकता है।

प्रशांत नील के साथ अजित की पहली फिल्म को अस्थाई नाम ‘एके 65’ दिया जा सकता है, इसका काम अगले साल शुरू होगा और 2026 में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। प्रशांत नील की बात करें तो वो इन दिनों ‘सलार 2’ पर काम कर रहे हैं।

अजित कुमार मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित ‘विदा मुयार्ची’ से तो चर्चा में बने ही हुए हैं। इसके अलावा वो गुड बैड अग्ली में भी अभिनय करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो तीन-तीन भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन कर रहे हैं। अजित फिलहाल ‘विदा मुयार्ची’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Share:

  • नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान प्लेन क्रैश, अब तक 13 यात्रियों के शव निकाले गए

    Wed Jul 24 , 2024
    नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट (Tribhuvan Airport) पर टेक ऑफ (take off) के दौरान एक यात्री विमान क्रैश (crashes) हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 13 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. इस हादसे में एक पायलट की जान बच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved