
इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में शिशु वार्ड (Infant Ward) में डॉक्टरों (doctors) से मारपीट का मामला सामने आया है। अस्पताल में भर्ती एक शिशु के परिजनों पर मारपीट (assault) का आरोप है। दो को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस का कहना है कि डॉ. सोनी शिशु वार्ड में पदस्थ हैं। रात को वे चेस्ट वार्ड में बैठे थे, तभी शिशु वार्ड में भर्ती एक शिशु के परिजन आकर उनसे विवाद करने लगे। वे अपशब्द कहने लगे तो डॉ. सोनी ने उन्हें रोका। इस पर उन्होंने उनकी पिटाई कर दी। बचाव करने आए अन्य डॉक्टर और गार्ड से भी मारपीट की। डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद देर रात को एमवाय अस्पताल में काफी हंगामा भी हुआ। सभी डॉक्टर एक साथ इक_ा हुए और विरोध करने लगे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मामले में मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved