
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) चुनाव के बीच AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें वे औरंगजेब (Aurangzeb) की मजार पर चादर चढ़ाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर बीजेपी (BJP) ने ओवैसी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh) ने कहा कि पेट भरा है इसलिए औरंगजेब बाप नजर आता है. हालांकि, अकबरुद्दीन ओवैसी की ये फोटो 2022 की बताई जा रही है. इस पर पहले भी काफी सियासी बवाल हुआ था.
आरपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ओवैसी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, पेट भरा है इसलिए औरंगजेब में बाप नजर आता है..! अगर पाकिस्तान चले गए होते तो 5 किलो आटे के लिए लाइन में लगे झगड़ रहे होते. और यह सब वोह है जिनके पूर्वजों का औरंगजेब ने तलवार की नोंक पर धर्म परिवर्तन किया था, और याद रहे औरंगजेब नाश्ते से पहले सवा मन (50 किलो) जनेऊ रोज तोलता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved