
नई दिल्ली। पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojna) के तहत लेटेस्ट 18वीं किस्त में 9.58 करोड़ से ज्यादा किसानों (Farmers) को 20,657 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर (Ram Nath Thakur) ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये मिले। खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री द्वारा भूमि-धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। इस योजना के तहत, किसानों के आधार-सीड बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के जरिये तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ ट्रांसफर किया जाता है।
ठाकुर ने कहा कि किसान-केंद्रित डिजिटल बुनियादी ढांचे ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे। बेनिफिशियरी के रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेश में पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। ठाकुर ने एक अलग प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि आयकर दाता, उच्च आय वर्ग, सरकारी कर्मचारी आदि के कारण अपात्र किसानों से वसूली संबंधित राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई है। मंत्री ने कहा कि देश भर में अब तक अपात्र लाभार्थियों से कुल 335 करोड़ रुपये वसूले गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved