
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रही शीत लहर (Cold Wave) की वजह से स्कूलों (School) के समय (Time) में परिवर्तन कर दिया गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhoal) और इंदौर (Indore) में कलेक्टर (Collector) ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को अब सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने को कहा है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पर 10 डिग्री से भी नीचे आ गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप छोटे बच्चों को जिला प्रशासन ने राहत दी है. इंदौर में कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने का आदेश जारी किया है.
दूसरी तरफ इंदौर के प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय को सुबह 9:00 बजे से करने के आदेश दिए हैं. प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि शीतलहर चल रही है. ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आदेश को पूरी तरह अमल में लाया जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved