
इंदौर। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से दिल्ली के बीच शुरू की गई सुबह की विशेष उड़ान कल से बंद हो जाएगी। कंपनी ने आज सुबह इस फ्लाइट का आखिरी फेरा संचालित किया। बताया जा रहा है कि कमजोर रिस्पांस के चलते कंपनी ने इसे जारी रखना उचित नहीं समझा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 20 दिसंबर से इंदौर से सुबह दिल्ली के बीच एक अतिरिक्त विशेष फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की थी। इसे ट्रायल के तौर पर 10 जनवरी तक चलाने की बात कही गई थी, लेकिन शुरुआत में ही इस फ्लाइट को 20 से 1 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया था।
15 जनवरी से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू करेगी कंपनी
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा पिछले दिनों दिल्ली की नई उड़ान के साथ ही हैदराबाद के लिए भी नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। यह उड़ान 15 जनवरी से शुरू होगी। तय शेड्यूल के मुताबिक यह फ्लाइट शाम 4.40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर 6.25 बजे इंदौर पहुंचेगी और यहां से 6.55 बजे रवाना होकर 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved