img-fluid

पोस्टमार्टम करने वाले सुपरवाइजर ने पीएम रूम में फांसी लगाई

January 14, 2025

  • अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला बताते हैं कि कुछ दिन से चल रहा था परेशान

इन्दौर। अरबिंदो अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में कल रात वहां काम करने वाले सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने बताया कि रात 11 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने अरबिंदो अस्पताल के पीएम रूम में पंखे से लटककर फांसी लगा ली है। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को पंखे से उतारकर पीएम के लिए रखवाया। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त 50 वर्षीय सोनू पिता सेवाराम खटवा निवासी लवकुश चौराहा के रूप में हुई।


बताते हैं कि वह लंबे समय से अस्पताल में ही पीएम रूम में सुपरवाइजर था और पीएम के काम में भी मदद करता था। पुलिस का कहना है कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पता चला है कि वह कुछ दिन से परेशान था। पुलिस पता लगा रही है कि उसने आत्महत्या क्यों की। बताते हैं कि वह यहां पर कई शवों का पोस्टमार्टम कर चुका था, लेकिन अब उसकी कर्मभूमि में ही उसका भी पोस्टमार्टम होगा। अभी उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

Share:

  • मिलेट्री आर्मी वॉर कॉलेज के कैम्पस में घूम रहा है तेंदुआ

    Tue Jan 14 , 2025
    सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से पता चला कि महू के इंदौर वन विभाग ने पिंजरा रखकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया इंदौर। मिलेट्री आर्मी वार कॉलेज एरिया में तेंदुए ने एक बार फिर आमद दे दी है। आर्मी स्टाफ को यह जानकारी उनके वॉर कॉलेज कैम्पस में लगे वीडियो कैमरे में रात को हुई रिकार्डिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved