img-fluid

मिलेट्री आर्मी वॉर कॉलेज के कैम्पस में घूम रहा है तेंदुआ

January 14, 2025

  • सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से पता चला कि महू के
  • इंदौर वन विभाग ने पिंजरा रखकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया

इंदौर। मिलेट्री आर्मी वार कॉलेज एरिया में तेंदुए ने एक बार फिर आमद दे दी है। आर्मी स्टाफ को यह जानकारी उनके वॉर कॉलेज कैम्पस में लगे वीडियो कैमरे में रात को हुई रिकार्डिंग के फुटेज से मिली। आर्मी कॉलेज से सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकडऩे के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

महू वन विभाग के अनुसार आर्मी कॉलेज कैम्पस में घूमता हुआ तेंदुआ मिलेट्री वालों के विभागीय कैमरे में रविवार की रात को लगभग 11 बजकर तीस मिनट पर कैद हुआ है। यह जानकारी आर्मी कॉलेज से उन्हें कल मिली। इसके बाद इसकी सूचना इंदौर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई। इन्दौर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कल शाम को महू पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन अभियान शुरू कर दिया है। तेंदुए की मौजूदगी वाले सम्भावित इलाके में पिंजरा रखने के अलावा उस पर 24 घण्टे नजर रखने के लिए महू वन विभाग ने आर्मी कैम्पस के बाहर 5 नाइट विजन सेन्सर कैमरे भी लगाए हैं।


रहवासी इलाकों को अलर्ट रहने का ऐलान कराया
महू के प्रभारी एसडीओ केके निनामा और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के मुखिया एसडीओ योहान कटारा ने बताया कि हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तेंदुए की मौजूदगी वाले सम्भावित इलाकों के आसपास की बस्ती और कॉलोनीयो में लाउडस्पीकर से ऐलान यानी मुनादी करवा कर सबको अलर्ट यानी सावधान कर दिया है कि रहवासी अकेले न निकलें, अपने बच्चों सहित पालतू मवेशियों पर नजर रखें और रात को आने-जाने से बचें।

Share:

  • आरटीओ की जानकारी के बिना ही ऑफिस में लाइसेंस के लिए मार्कशीट को किया अनिवार्य, सैकड़ों आवेदकों को लौटाया

    Tue Jan 14 , 2025
    मार्कशीट को ऑनलाइन अपलोड करने का विकल्प ही नहीं, सिस्टम में विकल्प जुडऩे तक मार्कशीट की कोई अनिवार्यता नहीं इंदौर, विकाससिंह राठौर। परिवहन विभाग में निचले कर्मचारी आवेदकों पर अपनी मनमर्जी थोप रहे हैं और इसकी जानकारी अधिकारियों तक को नहीं दी जा रही है। कल ऐसे ही इंदौर आरटीओ ऑफिस में निचले स्टाफ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved