img-fluid

South Korea: एयरपोर्ट पर विमान में लगी अचानक आग, सभी 169 यात्रियों को सुरक्षित निकाला

January 29, 2025

सोल। दक्षिण कोरिया (South Korea) के गिम्हे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Gimhae International Airport) पर एयर बसान का एक विमान आग (Air Basan plane catches fire) की चपेट में आ गया. जब विमान हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, उसी समय आग लग गई. आग लगने के बाद विमान में सवार सभी 169 यात्री और सात क्रू सदस्य सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए गए. हादसे में एक शख्स को मामूली चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।


फायर अधिकारियों के मुताबिक, आग विमान के अंदर से शुरू हुई. बताया जा रहा है कि आग विमान की टेल से शुरू हुई थी. इस घटना ने पिछले महीने हुई हवाई दुर्घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब एक जेजू एयर का विमान बैंकॉक से आते वक्त मुआन हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था, जिसमें 181 में से सिर्फ दो लोग ही बच पाए थे।

एयर बसान, दक्षिण कोरिया की बजट एयरलाइन, एशियाना एयरलाइंस का हिस्सा है, जिसे दिसंबर में कोरियन एयर द्वारा टेकओवर कर लिया गया था. विमान एयरबस A321 मॉडल का था जिसका ट्रैकिंग डेटा Flightradar24 ने जारी किया है. एयरबस ने इस घटना की रिपोर्ट की जानकारी होने की बात कही है और वह एयर बसान के साथ संपर्क में है. यह मामला एयरबस और एयर बसान दोनों के लिए गहन जांच का विषय है. घटना की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है और जांच जारी है।

इंजन में मिले थे पक्षी के पंख, पिछले महीने हुआ था हादसा
पिछले महीने ही दक्षिण कोरिया में एक भयावह विमान हादसा हुआ था. 29 दिसंबर को, जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान की लैंडिंग गियर में खराबी की वजह से मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में विमान की लैंडिंग हुई थी. उसके बाद विमान रनवे से फिसल कर एक ठोस संरचना से टकराया था और उसमें आग लग गई थी. इस दुर्घटना में 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना की एक जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के इंजन में पक्षी के पंख मिले थे।

Share:

  • भाजपा सबसे अमीर दल, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास 857 करोड़ रुपये, जानें BJP के पास कितनी नकदी?

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्ली. दुनिया (World) की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा (BJP)  देश (India) की सबसे अमीर पार्टी (richest party) भी है। 31 मार्च, 2024 को भाजपा के पास 7,113.80 करोड़ रुपये की नकदी और जमा थी, जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी (main opposition party) कांग्रेस (Congress) के पास मात्र 857.15 करोड़ रुपये। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved