img-fluid

चिडिय़ा घर में बोट चलाने के प्रयास, 7 नए फायर स्टेशन भी बनेंगे

February 13, 2025

  • जीरो वेस्ट पर दिया आयुक्त ने जोर, एसटीपी प्लांट भी देखा, सडक़ों की खुदाई के संबंध में भी इंजीनियरों को दिए स्पष्ट निर्देश

इंदौर। निगमायुक्त शिवम वर्मा आज सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने आज सुबह आजाद नगर एसटीपी पहुंचे और वहां से वे चिडिय़ाघर भी गए और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे जीरो वेस्ट चिडिय़ा घर के रूप में भी बनाया जाए। साथ ही चिडिय़ा घर के अंदर जो कान्ह नदी बहती है, उस पर बोट चलाने के भी प्रयास किए जाएं। वहीं कल आयुक्त ने आपदा प्रबंधन और अग्रि दुर्घटना को लेकर भी बैठक ली, जिसमें 7 स्थानों पर नए फायर स्टेशन बनाने की जानकारी भी दी गई, जिसके लिए जमीनें हासिल की जा रही हैं।

आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक आपदा प्रबंधन की बैठक में शहर में फायर सुरक्षा और रेस्क्यू के संबंध में समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अभय राजनगांवकर सहित फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। शहर में किन स्थानों पर फायर स्टेशन अथवा सब स्टेशन की आवश्यकता है और संसाधन किस तरह के चाहिए, फायर गाड्र्स के क्वार्टर और रेस्ट रूम भी नजदीक बनाने को कहा गया है। कर्मचारियों को लाइट वाले हेलमेट, वॉकी-टॉकी भी उपलब्ध होंगे, ताकि कम्युनिकेशन लगातार बना रहे। वर्तमान में शहर में 5 फायर स्टेशन संचालित हो रहे हैं, मगर चूंकि तेजी से शहर का विस्तार हो रहा है, लिहाजा अब 7 नए स्टेशन या सब स्टेशन भी विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित हैं, जिसमें योजना 78, विजय नगर, आईएसबीटी, स्टार चौराहा, उज्जैन रोड, नेमावर रोड, बांक धार रोड और प्राधिकरण द्वारा दी गई जमीन पर भी एक स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है।


दूसरी तरफ आयुक्त श्री वर्मा आज सुबह चिडिय़ा घर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इंदौर का प्राणी संग्रहालय जीरो वेस्ट संग्रहालय हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए और इस हेतु सभी व्यवस्थाएं,कार्य पूर्ण कर लिए जावे ।इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्राणी संग्रहालय के अंदर कान्ह नदी में जहां से ट्रीटेड वाटर जाता है उस स्थल पर सफाई करने और गाद साफ करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए की प्राणी संग्रहालय के अंदर बहने वाली कान्ह नदी में दर्शकों के लिए वोट चलाने के लिए भी प्रयास किए जाएं। वहीं कल आयुक्त ने मास्टर प्लान की निर्मित की जा रही सडक़ों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ बनने के बाद खोदने की स्थिति फिर से निर्मित ना हो। वहीं जन कार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि 23 सडक़ों में से पहले चरण में जिन 8 सडक़ों का निर्माण शुरू कराया जा रहा है उसमें सेंट्रल लाइन तय करने के साथ बाधक निर्माणों, अतिक्रमणों पर निशान लगाए जा रहे हैं और संबंधितों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे। कल ही जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक बनने वाली लगभग 30 करोड़ रुपए की सडक़ का भूमिपूजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद रुबिना खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share:

  • सालों बाद मिला अपने मकान का मालिकाना अधिकार

    Thu Feb 13 , 2025
    बचे हुए ग्रामीणों को बांटे सवा दो हजार से अधिक स्वामित्व पत्र इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जो जहां बरसों से रह रहे हंै, उन्हें स्वामित्व पत्र देने की योजना के तहत कल तिल्लौर क्षेत्र में तीन पंचायतों के लोगों को करीब सवा दो हजार स्वामित्व पत्र बांटे गए। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved