img-fluid

दिल्ली-NCR के बाद अब यहां आया भूकंप, 5.2 मापी गई तीव्रता

February 20, 2025

नई दिल्ली। बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भीषण भूकंप के झटके ने लोगों को कंपा दिया था। अब एक बार फिर भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस हुए हैं। इस बार भूकंप ने अंडमान सागर को अपनी चपेट में लिया है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:50 बजे के करीब अंडमान सागर के पास मलेशिया के इलाके में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 75 किलोमीटर की गहराई में था और यह 5.57 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। यह भूकंप काफी तीव्र था और इसके झटके महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या हताहतों की खबर नहीं है।


इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उन्होंने सभी से शांत रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने का आग्रह किया और साथ ही संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने को भी कहा।

भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाज सुनाई देने की खबरें आईं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप के झटके सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटके के बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों से आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह किया था। भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

Share:

  • मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का फोन सर्विलांस पर नहीं लिया गया - गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म

    Thu Feb 20 , 2025
    जयपुर । गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म (Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham) ने कहा कि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का फोन (Minister Dr. Kirodilal Meena’s Phone) सर्विलांस पर नहीं लिया गया (Was Not put on Surveillance) । राजस्थान में फोन टैपिंग के मामले पर विधानसभा में गरमागरम बहस के बीच गृहराज्य मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved