
इंदौर। पिछले दिनों पंजीयन विभाग (Registration Department) में मनमर्जी से उपपंजीयकों (Sub-Registrars) का कार्य विभाजन कर दिया गया, जिसके चलते मुख्यालय (Headquarters) पर मौजूद उप पंजीयकों के पास काम कम हो गया, तो अन्य कार्यालयों में पदस्थ उप पंजीयकों के पास काम बढ़ गया, जिसके कारण रजिस्ट्री (Registry) कराने वाले लोग परेशान होने लगे। जब यह समस्या मुख्यालय तक पहुंची, तो प्रमुख सचिव ने कल एक आदेश जारी कर पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया। जहां पर कम स्लॉट थे वहां उप पंजीयक बढ़ा दिए थे और जहां ज्यादा थे वहां स्लॉट घटा दिए। मगर आज से यह विसंगति दूर कर दी गई। वहीं कल छुट्टी के दिन भी पंजीयन विभाग के सभी कार्यालय खुले रहेंगे और रजिस्ट्रियां होंगी।
प्रमुख सचिव अमित राठौर ने कल एक आदेश जारी कर इंदौर के साथ-साथ भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के लिए भी यह व्यवस्था दी कि उक्त जिलों में जिला मुख्यालय में कार्यरत प्रत्येक उप पंजीयक कार्यालय में मुख्यालय उपपंजीयक का प्रभार दिया जाना कार्यभार समायोजन हेतु आवश्यक है, जिसके चलते अब मोती तबेला स्थित पंजीयन विभाग के मुख्यालय में पहले की तरह महू, सांवेर और देपालपुर की रजिस्ट्रियां होती रहेंगी। दरअसल, पिछले दिनों वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू ने एक विसंगतिपूर्ण आदेश जारी कर दिया था, जिससे देपालपुर और महू की रजिस्ट्री एमओजी लाइन में, तो सांवेर की रजिस्ट्री मेदांता हॉस्पिटल के आगे बीएसएनएल परिसर में शिफ्ट किए गए उप जिला पंजीयन कार्यालय में होने लगी। जबकि मोती तबेला स्थित कार्यालय में ही शुरू से अधिकांश स्थानों की रजिस्ट्रियां होती रही हैं और यह सुविधाजनक भी है, क्योंकि अधिकांश अभिभाषकों, सर्विस प्रोवाइडरों से लेकर प्रशासनिक दफ्तर भी यहां पर मौजूद हैं। इस विभागीय अव्यवस्था के चलते मुख्यालय पर तो भीड़ घट गई, मगर एमओजी लाइन सहित अन्य जगह घंटों का इंतजार रजिस्ट्री कराने वालों को करना पड़ रहा था और यह शिकायत जब भोपाल मुख्यालय तक पहुंची तो वहां से आदेश को पलट दिया गया। अब पूर्ववत रजिस्ट्री की व्यवस्था फिर से कायम कर दी गई है। वैसे भी अब वित्त वर्ष के लक्ष्य की पूर्ति विभाग को करना है, जिसके चलते छुट्टियों के दिन भी ऑफिस खोला जा रहा है। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा के मुताबिक कल शनिवार को भी रजिस्ट्री होगी और सम्पदा-1 के स्लॉट आज शाम 4 बजे से उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं सम्पदा-2 के स्लॉट तो लगातार ऑनलाइन उपलब्ध हैं ही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved