
इंदौर। इंदौर (Indore) के सांवेर थाना क्षेत्र (Sanwer Police Station Area) के जैतपुरा गांव में पेसो (Money) के लेन देन में पूर्व सरपंच के साथ महिला (Women) और पुरुष (Men) ने जमकर मारपीट (Beating) कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दरअसल पूरी घटना सांवेर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है, जहां पूर्व सरपंच रमेश बोरवाल के साथ महिला और पुरुष द्वारा जमकर मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि जमीन की बिक्री के पेसो को लेकर के पूर्व सरपंच के साथ कुछ लोगो से विवाद हुआ था जिसमें पूर्व सरपंच के साथ महिला सहित पुरुषों ने जमकर मारपीट कर दी। वही पुलिस ने वायरल वीडियो आधार पर मारपीट करने वालो पर बलवा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved