
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस साल के अंत तक तपेदिक (TB) को खत्म करने का लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह बयान ओडिशा के पुरी में आयोजित 9वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में, नड्डा ने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के तहत 2030 तक टीबी को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य का उल्लेख किया. हालांकि, भारत ने इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करने का संकल्प लिया है और इसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं.
देशभर के 455 जिलों में चलाए गए 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक पांच लाख टीबी रोगियों की पहचान की जा चुकी है. सरकार इस व्यापक अभियान को सभी जिलों और प्रखंडों तक विस्तारित करने की योजना बना रही है. लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक देश से टीबी को पूरी तरह समाप्त किया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved