img-fluid

इन्दौर : बीआरटीएस टा-टा करने जमा हो गई थी भीड़

March 01, 2025

इन्दौर। हमारे शहर (Indore) को एक उत्सवप्रिय (festive) शहर के रूप में जाना जाता है। यह शहर इतना उत्सवप्रिय है कि चाहे कहीं कोई कार्यक्रम हो रहा हो, कहीं कोई सितारा (Star) आ जाए, कहीं कोई उत्सव मनाया जाए तो हर जगह शहर के लोगों की भीड़ (Crowd) जमा हो जाती है। ऐसी ही उत्सवप्रियता कल रात को उस समय नजर आई, जब बीआरटीएस (BRTS) को हटाने का काम शुरू किया जा रहा था। उस मौके पर बड़ी संख्या में लोग जीपीओ चौराहे पर केवल यह देखने के लिए पहुंच गए थे कि किस तरह से बीआरटीएस को हटाया जाता है।



निगम की ओर से तो यह घोषणा की गई थी कि रात को बीआरटीएस को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई कब किस तरह से शुरू होती है यह देखने के लिए 9.00 बजे से ही लोग जीपीओ चौराहे से शिवाजी वाटिका चौराहे के बीच में चक्कर लगाने लगे थे। इस मौके पर निगम की ओर से कोई अधिकारी-कर्मचारी वहां पर मौजूद नहीं था। रात 11.00 बजे के करीब निगम के ठेकेदार की टीम इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पहुंची। इस टीम के साथ संविदा नियुक्ति पर निगम में काम करने वाले स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियर सौरभ माहेश्वरी भी थे। जब टीम ने जाकर जीपीओ चौराहे पर बीआरटीएस की जाली निकालने का काम शुरू किया तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस भीड़ के कारण बस लेन वाला रास्ता तो जाम था ही सही, लेकिन उसके साथ ही साथ वाहनों की आवाजाही वाली सडक़ भी जाम हो गई थी। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को वहां मौजूद लोग कह रहे थे कि बीआरटीएस को टा-टा कर लो, बस अब यह जा रहा है। बड़ी संख्या में वहां मौजूद लोग बीआरटीएस को हटाने के वीडियो बना रहे थे। हटते हुए बीआरटीएस के साथ सेल्फी ले रहे थे। वहां पर पूरा कौतूहल का वातावरण बना हुआ था।

4 महीने लगेंगे क्चक्रञ्जस् हटाने में
बीआरटीएस को हटाने के लिए नगर निगम द्वारा जो प्रारंभिक योजना तैयार की गई है, उसके अनुसार 11.5 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस को हटाने में 4 महीने का वक्त लगेगा। निगम ने योजना बनाई है कि इस बीआरटीएस को पूरा हटाने और जाली का बेस तोडऩे के बाद सडक़ पर सेंट्रल लाइन डालकर रोड डिवाइडर बनाया जाएगा। बीआरटीएस को हटाने की कार्रवाई को नगर निगम द्वारा कितने साधारण तरीके से लिया गया यह इसी से समझा जा सकता है कि इस मौके पर निगम का कोई बड़ा अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि वहां नहीं पहुंचा। निगम द्वारा इसे हटाने का काम स्मार्ट सिटी कंपनी को दिया गया था। इस कंपनी के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी दिव्यांग सिंह भी मौके पर नहीं आए।

जहां-जहां तोड़ा वहां-वहां बाहर चलने लगीं आई बसें
बीआरटीएस को हटाने की कार्रवाई कल रात शुरू की गई थी और देर रात तक यह काम चलता रहा। जिन हिस्सों में तोडफ़ोड़ कर रैलिंग हटाई गई, वहां बाहर के हिस्सों में मिक्स लेन में बसें चलने लगीं। शिवाजी वाटिका, जीपीओ क्षेत्र में कई जगह रैलिंग हटाई गई थी और आज सुबह भी कई लोग वहां हटाई गई रैलिंग को देखने पहुंचे थे। वहां से गुजरने वाली कई सिटी बसें रैलिंग हटाने के बाद मिक्स लेन में से गुजरीं और कल रात को ही हटाई गई रैलिंग को सडक़ों से टीमें उठाकर ले गई थीं, ताकि सुबह वहां यातायात में व्यवधान न हो।

Share:

  • सूफी प्रेम से सराबोर हुए PM मोदी, साझा कीं जहान-ए-खुसरो की झलकियां

    Sat Mar 1 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहान-ए-खुसरो की झलकियां साझा की हैं. 28 फरवरी को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित इस सूफी संगीत समारोह में पीएम मोदी ने भारतीय सूफी संत परम्परा की खूबसूरती पर अपने शब्दों से चार चांद लगा दिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति और सभ्यता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved