img-fluid

हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं… सुंदर औरतों को पब भेजोः पाकिस्तानी पत्रकार के बयान से मचा बवाल

May 06, 2025

इस्लामाबाद। भारत (India) के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चे (Diplomatic front.) पर असफलता स्वीकारते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के जाने-माने पत्रकार नजम सेठी (Journalist Najam Sethi) ने एक टीवी शो में ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया है। सेठी ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के राजनयिक भारत के मुकाबले कमजोर हैं और अगर भारत के असर को अमेरिका (America.) में रोकना है, तो पाकिस्तान को महिलाओं को पब भेजना (Women Sending Pub) चाहिए ताकि वो अपने “आकर्षण” से अमेरिकी थिंक टैंकों को प्रभावित करें।


पाकिस्तानी पत्रकार और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने Samaa TV पर कहा, “हमारे राजनयिक इतने सक्षम नहीं हैं कि भारत जैसे कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें। हमें NGO और विदेशी मामलों में अनुभवी लोगों, खासकर महिलाओं को सामने लाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “आपको वहां के कल्चर की समझ होनी चाहिए। पब में जाकर बातचीत करनी पड़ती है, थोड़ा ह्यूमर और आकर्षण भी चाहिए। यही असली कूटनीति है।”

पाक पत्रकार के बयान से बवाल
इस बयान के बाद पाकिस्तान और दुनिया भर में उनकी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ये महिलाओं का अपमान है और इससे पाकिस्तान की सोच भी साफ हो जाती है। कई महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताया है।

यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। दुनिया के कई देश भी भारत के साथ खड़े हैं। अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की कूटनीति वाकई इतनी कमजोर हो चुकी है कि वो महिलाओं को “हथियार” मानकर इस्तेमाल करने की बात कर रहा है?

Share:

  • कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों के उल्लंघन पर जेनसोल और ब्लूस्मार्ट के खिलाफ जांच के आदेश

    Tue May 6 , 2025
    मुम्बई। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering), ब्लूस्मार्ट (BlueSmart) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन कंपनियों ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस (Corporate Governance) के नियमों का उल्लंघन किया है। विवादों में घिरा यह स्टॉक अपने 52 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved