
- देश की स्वच्छ सिटी अब बनेगी प्रदेश की पहली मेट्रो सिटी
- प्रधानमंत्री के हाथों वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन की जोर-शोर से शुरू हो गईं तैयारियां
इंदौर। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 31 मई को इंदौर मेट्रो के 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) पर यात्री सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे, जिसमें पहला सफर महिलाओं (Women) को कराया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन (Ujjain) से इंदौर (Indore) तक बनने वाले 29 किलोमीटर लम्बे घाटों के लिए भूमिपूजन के साथ दतिया, सतना को हवाई अड्डों की सौगात सहित अन्य आयोजन भी किए जा रहे हैं, जिसकी शासन-प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है।
देश की स्वच्छ सिटी के रूप में मशहूर इंदौर अब प्रदेश की पहली मेट्रो सिटी बनने जा रही है। 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है, जिसमें पाँच स्टेशन – गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। यह सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कल गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का दौरा कर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।