img-fluid

इंदौर मेट्रो में पहला सफर करेंगी महिलाएं, उज्जैन से इंदौर तक बनेंगे घाट

May 28, 2025

  • देश की स्वच्छ सिटी अब बनेगी प्रदेश की पहली मेट्रो सिटी
  • प्रधानमंत्री के हाथों वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन की जोर-शोर से शुरू हो गईं तैयारियां

इंदौर। प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 31 मई को इंदौर मेट्रो के 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) पर यात्री सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे, जिसमें पहला सफर महिलाओं (Women) को कराया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन (Ujjain) से इंदौर (Indore) तक बनने वाले 29 किलोमीटर लम्बे घाटों के लिए भूमिपूजन के साथ दतिया, सतना को हवाई अड्डों की सौगात सहित अन्य आयोजन भी किए जा रहे हैं, जिसकी शासन-प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी है।



देश की स्वच्छ सिटी के रूप में मशहूर इंदौर अब प्रदेश की पहली मेट्रो सिटी बनने जा रही है। 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है, जिसमें पाँच स्टेशन – गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। यह सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कल गांधी नगर मेट्रो स्टेशन का दौरा कर लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

Share:

  • ‘अपने फैसले पर टिके रहना मुझे सुकून देता है’, विवाद के बीच बोलीं दीपिका पादुकोण

    Wed May 28 , 2025
    डेस्क। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Wanga) की फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाहर होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे दीपिका पादुकोण पर निशाना माना गया। इस पोस्ट के बाद यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। दोनों के फैंस भी आपस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved