img-fluid

महाराष्ट्र : पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत

June 19, 2025

पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा (tragic road accident) हुआ है. जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जेजुरी पुलिस स्टेशन की सीमा में बुधवार को शाम 6:45 बजे के करीब किर्लोस्कर कंपनी (kirloskar company) के पास श्रीराम ढाबे के सामने जेजुरी-मोरगांव रोड पर ये भीषण हादसा हुआ. दरअसल, श्रीराम ढाबे के मालिक वायसे अपने ढाबे के लिए फ्रिज को पिकअप वाहन से नीचे उतार रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में सात पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चे घायल हो गए हैं. मृतकों के शव जेजुरी ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए हैं. घायलों में एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चों का उपचार शांताई हॉस्पिटल, जेजुरी में चल रहा है.

मृतकों के नाम निम्नलिखित हैं:
1. सोमनाथ रामचंद्र वायसे – निवासी, तालुका पुरंदर, जिला पुणे
2. रामू संजीवनी यादव – निवासी, तालुका पुरंदर, जिला पुणे
3. अजय कुमार चव्हाण – निवासी, उत्तर प्रदेश
4. अजित अशोक जाधव – निवासी, कांजळे, तालुका भोर, जिला पुणे
5. किरण भारत राऊत – निवासी, पवारवाड़ी, तालुका इंदापुर, जिला पुणे
6. अश्विनी संतोष एस.आर. – निवासी, सोलापुर
7. अक्षय संजय राऊत – निवासी, झारगडवाड़ी, तालुका बारामती, जिला पुणेृ
8. एक अज्ञात पुरुष – पहचान शिनाख्त नहीं हो सकी है

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने पुष्टि की कि स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से मलबे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मृतकों में से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Share:

  • गलवान घाटी वॉर ड्रामा फिल्म में सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी चित्रांगदा !

    Thu Jun 19 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। ‘सिकंदर’ (Sikandar) से मिले बड़े झटके के बाद, सलमान अपनी अगली फिल्म के साथ किसी भी तरह का समझौता करने के मूड में नहीं हैं। ऐसे में अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved