img-fluid

सिवनी में बाढ़, 45 जिलों में अलर्ट, चित्रकूट में बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिरा

July 12, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। सिवनी में पिछले 24 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश के कारण बाढ़ से हालात उत्पन्न हो गए। वहीं छतरपुर, उमरिया, सतना, कटनी सहित कई जिलों में निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बारिश के चलते नर्मदा सहित सभी नदियां उफान पर हैं। खासकर मंडला, सिवनी, बालाघाट, मैहर और डिंडौरी में बाढ़ से घिरे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। उधर, गुना में नदी में तेज बहाव से दो बच्चे बह गए। दोनों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में अब तक 16 इंच बारिश हो चुकी है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 7 से 8 फीसदी अधिक है।


चित्रकूट क्षेत्र में तेज बारिश के चलते भीटा गांव में एक दो मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया. घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए. हादसे में एक महिला समेत दो बच्चों को मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही बरौंधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मझगवां अस्पताल भिजवाया. गांव मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जिससे राहत कार्य में भी थोड़ी दिक्कत आई. फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने इलाके में एहतियातन गश्त बढ़ा दी है.

Share:

  • 300 साल पहले भारत से खजाना लेकर जा रहे थे पुर्तगाली, डाकुओं ने कर दिया समंदर में ही अटैक; डूब गया था जहाज

    Sat Jul 12 , 2025
    डेस्क: समंदर (Ocean) के अंदर 300 साल पहले डूबे हुए जहाज (Ship) के मलबे की खोज (Discovery Wreck) हुई है. यह जहाज भारत (India) से लूटा गया अरबों रुपयों का खजाना लेकर जा रहा था, तभी इस पर समुद्री डाकुओं (Bandits) ने हमला कर दिया था. नोसा सेन्होरा डो काबो (Nossa Senhor Do Cabo) नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved